दक्षिण बस्तर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का सर्व सम्मति से हुआ गठन मुख्य अतिथि रहे प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल मौसूण।dm सोनी बचेली संवाददाता

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही

Dm सोनी संवाददाता बचेली

दक्षिण बस्तर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज का सर्व सम्मति से हुआ गठन मुख्य अतिथि रहे प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल मौसूण। 


दक्षिण बस्तर स्वर्णकार समाज की बैठक दंतेवाड़ा जिले के गीदम में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज भवन प्रांगण में आहूत की गई । इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल जी मौसूण,खींवराज जी मौसूण,इंदर चंद जी कड़ेल,राजनांदगांव के श्री रानुलाल जी जवड़ा,रानुलाल जी कोंडागाँव,महेंद्र सोनी लावट ,मदनलाल देवाल,कोंडागाँव समाज के अध्यक्ष श्री रतनलाल देवाल एवं गीदम के जयकिशोर शर्मा जी की मौजूदगी में बैठक आहूत की गई।



सर्व प्रथम आये हुए अतिथियों का अध्यक्ष रेन्वतमल सोनी द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। उपरोक्त बैठक में दक्षिण बस्तर से,दंतेवाड़ा, बचेली,सुकमा,बीजापुर,कोंडागाँव ,जगदलपुर,आदि स्थानों के स्वर्णकार समाज के सदस्यों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

          

आपको बता दे की दक्षिण बस्तर संभाग के अध्यक्ष श्री मान रेन्वतमल सोनी जी को उनके पिछले 12 वर्षों से समाज हित मे शानदार कार्य करने हेतु प्रांतीय अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित कर सम्मानित किया। साथ ही सभी की सहमति से भवन निर्माण में सम्पूर्ण योगदान हेतु निर्माण के पश्चात भवन में अध्यक्ष रेन्वतमल सोनी के नाम की पट्टिका लगाने का सभी ने निर्णय लिया। 



जिसके पश्चात उपस्थित सभी समाज के लोगो की आपसी सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें संरक्षक श्री खेतमल कड़ेल बचेली,श्री रेन्वतमल देवाल गीदम,श्री रूपचंद देवाल बचेली,श्री मोहन लाल कड़ेल बीजापुर,श्री मोतीलाल सोनी गीदम,श्री शिवकुमार सोनी गीदम



 * अध्यक्ष श्री रानुलाल सोनी डावर गीदम,उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल जी लावट गीदम,सन्तोष जी कड़ेल सुकमा,हरिराम सोनी अग्रोया दंतेवाड़ा,नारायण सोनी बचेली, डीएम सोनी बचेली, सचिव चाण्डकमल सोनी गीदम, सहसचिव,राधेश्याम सोनी गीदम,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार लावट गीदम को सर्व सम्मति से निर्विरोध मनोनीत किया गया। 



प्रांतीय अध्यक्ष श्री मोहन लाल सोनी जी ने चर्चा के दौरान बताया कि समाजिक भवन का निर्माण वर्तमान में कतिपय कारणों से बंद पड़ा हुआ था जिससे समाज के लोगो में रोष व्याप्त था इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक रेन्वतमल सोनी जी को इसके निर्माण की कमान सौंपी गई उनकी देखरेख में भवन निर्माण एव भूमि का नामांतरण भी जल्द ही समाज के नाम से किया जाएगा। दक्षिण बस्तर मैढ़ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज की नई समिति के गठन से सबने उम्मीद जताई है  कि अब भवन का निर्माण शीघ्र किया जाएगा। नई कार्यकारिणी में कई युवा चेहरे है जिससे समिति में नई ऊर्जा का संचार होगा। ये टीम निश्चय ही दक्षिण बस्तर स्वर्णकार समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।

























Post a Comment

0 Comments