बच्चियो के अपहरण का प्रयास करने वाले को लोगो ने किया पुलिस के हवाले भेजा गया जेल।dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी 


बच्चियो के अपहरण का प्रयास करने वाले को लोगो ने किया पुलिस के हवाले भेजा गया जेल।


                         आरोपी मुन्ना भाष्कर



बहादुर बच्ची ने आरोपी को दांतो से काटकर अपने आप को बचाया ।

देश भर में हो रही इस प्रकार की घटना बचेली में घटित होने  से महिलाओ को बेटियों की सुरक्षा को लेकर हो रही चिंता।


 बचेली लौहनगरी में नाबालिग बच्चियो के अपहरण का प्रयास करने वाले युवक को परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना 30 दिसम्बर की है जब ट्रक का क्लीनर मुन्ना भास्कर जो की आवारा भाटा सूरी टिकरा का निवासी है। एक बच्ची जो की 6 वर्ष की है बस स्टैंड के पास खेल रही थी उसी वक्त आरोपी ने गंदी नीयत से बच्ची के पास जाकर उसे चॉकलेट खिलाने के बहाने अपने साथ बस स्टैंड के पीछे सुनसान इलाके में ले गया। बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए युवक के हांथो में दांत से काटकर भागने में सफल हुई एवं अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। इसी युवक ने इसी दिन एक दूसरी बच्ची जो की 7 वर्षीय है उसे भी अपनी हवश का शिकार बनाता चाहा इसी तरह से चाकलेट खिलाने के बहाने वार्ड नंबर 4 के पास खड़ी अपनी ट्रक के भीतर ले गया एवं केबिन लॉक कर दिया उसी वक्त बच्ची की माँ बच्ची को ढूंढते हुए वहां पहुंची शोर सुनकर युवक ने डर के मारे बच्ची को ट्रक से उतार दिया एवं भाग खड़ा हुआ। 31 तारीख को दोनों बच्चियो के परिजनों ने युवक की तलाश की एवं लोगो की मदद से आरोपी को पकड़े जाने के बाद थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। जैसे ही इस घटना की इसकी ख़बर बचेली में फैली लोग सन्न रह गए। 


बचेली थाना एएसआई के.सिम्हाचलम के मुताबिक दोनों बच्चिया सुरक्षित है। मुन्ना भास्कर पिता पंडकु भाष्कर जो की ट्रक का क्लीनर है और आवरा भाटा सूरी टिकरा में निवास करता है आरोपी ने घटना के समय भी शराब पी रखी थी ।यह आरोपी मूल निवासी तुर्रेम मेटापाल का रहने वाला है। दोनों बच्चियो के बयान एवं परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर धारा 363,554, एवं पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments