Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी
बचेली साहू समाज के भवन में शेड एवं मंच का हुआ लोकार्पण।
बचेली आरईएस कालोनी स्थित साहू समाज के भवन में शेड एवं मंच का लोकार्पण एनएमडीसी अधिशासी निदेशक श्री टीएस चेरियन के कर कमलों द्वारा किया गया। आपको बता दे की इस शेड का निर्माण एनएमडीसी के सीएसआर मद से किया गया है। सर्व प्रथम समाज के द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में टी एस चेरियन ईडी एनएमडीसी बचेली, विशिष्ट अतिथि पी के मजूमदार प्रबन्धक उत्पादन, संजय बासु , सुनील उपाध्याय सीएसआर , एमएम अग्रवाल सिविल, अंसारी जी सिविल, शेलेन्द्र सोनी वरिष्ठ प्रबन्धक कार्मिक, एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। स्वागत के पश्चात कुशल साहू मया के डोर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सुरुचि भोज का आयोजन भी किया गया था। मंच संचालन भूपेंद्र साहू सचिव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू,कमलेश साहू,नन्दकुमार साहू,दिनेश कुमार साहू,इंद्रजीत हिरवानी, महेंद्र साहू,मालिक राम साहू,देवेंद्र कुमार, के एल साहू,महिला प्रकोष्ठ बिना साहू ,हुलसी साहू,गुलपी साहू आदि का उपस्थित रहे।
बचेली साहू समाज के भवन में शेड एवं मंच का हुआ लोकार्पण।
बचेली आरईएस कालोनी स्थित साहू समाज के भवन में शेड एवं मंच का लोकार्पण एनएमडीसी अधिशासी निदेशक श्री टीएस चेरियन के कर कमलों द्वारा किया गया। आपको बता दे की इस शेड का निर्माण एनएमडीसी के सीएसआर मद से किया गया है। सर्व प्रथम समाज के द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में टी एस चेरियन ईडी एनएमडीसी बचेली, विशिष्ट अतिथि पी के मजूमदार प्रबन्धक उत्पादन, संजय बासु , सुनील उपाध्याय सीएसआर , एमएम अग्रवाल सिविल, अंसारी जी सिविल, शेलेन्द्र सोनी वरिष्ठ प्रबन्धक कार्मिक, एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। स्वागत के पश्चात कुशल साहू मया के डोर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सुरुचि भोज का आयोजन भी किया गया था। मंच संचालन भूपेंद्र साहू सचिव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू,कमलेश साहू,नन्दकुमार साहू,दिनेश कुमार साहू,इंद्रजीत हिरवानी, महेंद्र साहू,मालिक राम साहू,देवेंद्र कुमार, के एल साहू,महिला प्रकोष्ठ बिना साहू ,हुलसी साहू,गुलपी साहू आदि का उपस्थित रहे।
0 Comments