दुर्ग स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में बचेली के खिलाड़ियों का रहा दबदबा 5 मैडल किये अपने नाम। dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही

Dm सोनी बचेली 

दुर्ग स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में बचेली के खिलाड़ियों का रहा दबदबा 5 मैडल किये अपने नाम। 


बचेली 7 वीं जूनियर सीनियर मास्टर महिला एवं पुरूष राज्य स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चेम्पियनशिप इंदिरा मार्किट महात्मा गांधी स्कूल दुर्ग ( छग ) में 30,11,19 से 1,12,19 तक दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उक्त प्रतियोगिता में छग के सभी जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में नंद किशोर साहू कोच के लगातार बेहतर प्रयास से बचेली ने 5 मैडल पर कब्जा जमाया। आपको बता दे की कोच  नंदकिशोर साहू ने मास्टर वर्ग में स्ट्रांग मैन बनकर बचेली परियोजना का मान बढ़ाया। 


इस टीम द्वारा लगातार ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर कई मैडल अपने नाम किया गया है। इस प्रतियोगिता मास्टर वर्ग में 83 किलो वजन समूह में नंदकिशोर साहू प्रथम ( स्ट्रांग मेन ) 72 किलो वर्ग में शिप्रा विश्वाश प्रथम स्थान,दिपेश्वरी साहू द्वितीय ,निशिकांत साहू द्वित्तीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल एवं शोभा बघेल 43 किलो वर्ग तृतीय स्थान देवांश साहू का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इन सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मैडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया साथ ही कोच नंदकिशोर साहू को स्ट्रांग मेन का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 


सभी प्रतिभागियों को एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक टीएस चेरियन,सिविल विभाग के एम चौकसे ,श्री संजीव साही ने बधाइयां दी। साथ ही इंटक के आशीष यादव,देवाशीष पॉल, अशोक नाग,पुरन जयसवाल,एस.के.एम.एस के सचिव टी.जे शंकर राव ,नारायण मंडल,जितेंद्र श्रीवास्तव, आनंद पांडे,वेटलिफ्टिंग क्लब के अध्यक्ष अमृतलाल यदु,भूपेंद्र साहू,कमलेश साहू ,दुर्गा प्रसाद साहू,इंद्रजीत,पुनीता साहू,भानमती साहू,गीता विश्वकर्मा आदि सभी ने जीते हुए प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाइयां प्रदान की ।



Post a Comment

0 Comments