बचेली शांति पूर्वक 17 वार्डो में सम्पन्न हुआ मतदान 24 को आएंगे परिणाम । dm सोनी बचेली

Nishpaksh media Junction bacheli खबर वही जो हो सही dm सोनी

बचेली शांति पूर्वक 17 वार्डो का सम्पन्न हुआ मतदान 24 को आएंगे परिणाम ।



बैलेट पेपर से मतदान होना रहा आकर्षण का केंद्र। 


पिछली बार 2014 मे 61.90% हुआ था मतदान इस बार 2019 में 56.94% हुआ मतदान। 

बचेली नगरीय निकाय चुनाव मतदान बेहद ही शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ ।मतदाताओ में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह 8 बजे से मतदाता वोट देने पोलिंग बूथ में पहुंचने लग गए थे। हालांकि इस दौरान मतदान धीमा रहा दोपहर तक वोट का प्रतिशत बढ़ा शाम 5 बजे तक 58.35 प्रतिशत पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही 55.53 प्रतिशत महिलाओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर बचेली का भविष्य सुनिश्चित करने में अपना योगदान दिया।




 शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने में पुलिस प्रशासन का अहम योगदान रहा थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह की अगुआई में चप्पे चप्पे में पुलिस बल तैनात रहे। शाम 5 बजे तक बचेली के कुल 15135 मतदाताओं में से 8616 लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया आपको बता दे की बचेली के 17 वार्डो में 53 उम्मीदवारो ने पार्षद पद हेतु अपने भाग्य को आजमाया। जैसा कि इस बार पार्षद ही अध्यक्ष का चयन करेंगे इसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने पूरा जोर लगाया ।




अब 24 दिसम्बर को सबके भाग्य का फैसला होगा। फिलहाल बचेली में मतदान होने के बाद प्रत्याशि अपने अपने वोटरों की गणना में लगे हुए है सभी अपनी जीत का दावा कर रहे है। वही बचेली में सट्टा बाजार भी उम्मीदवारो की जीत को लेकर गर्म है। नगर के राजनीतिक बुद्धिजीवी प्रत्याशियों की जीत का गुना भाग करने में लगे हुए है। कुल मिलाकर बचेली नगर में चुनावी माहौल देखने लायक है।

वोटरों के लिये सभी बूथों में बनाया गया था सेल्फी ज़ोन ।

Post a Comment

0 Comments