Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
बचेली सरकारी शराब ठेके में लूट का मामला चौकीदार ही निकले चोर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से सभी 9 आरोपी भेजे गए जेल।
बचेली 28 अगस्त मध्य रात्रि को सरकारी शराब ठेके में हुई पैसों एवं शराब की लूट के मामले में आज बचेली पुलिस ने प्रेस वार्ता कर इस लूट के ऊपर से 48 घंटो में पर्दा उठा दिया दरअसल लूट न होकर मामला चोरी का निकला। आपको बता दे की 29 तारीख को ठेके के सुपरवाइजर सागर साह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की 28 तारीख रात्रि करीबन 12 बजे सरकारी शराब ठेके में दोनों चौकीदार लक्ष्मण बघेल अजय नाग को तकरीबन 20 हथियारबंद लोगो ने बंधक बनाकर ठेके में रखी गोदरेज की अलमारी एवं दराज से 3 दिनों की बिक्री 6 लाख 76 हजार रुपये एवं तकरीबन 88 नग 21 हजार की शराब लूट लिए साथ ही लुटेरों ने सीसीटीवी डीवीआर , एवं बिक्री रजिस्टर भी अपने साथ ले गए।
पुलिस ने सभी लोगो के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी इस बीच दोनों ही चौकीदार अपने बयान पर डटे रहे की उन्हें बंधक बनाकर हथियारबंद लोगो ने लूट को अंजाम दिया। खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार दंतेवाड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी धीरेंद्र कुमार पटेल के नेतृत्व में विवेचना हेतु टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी की गई। सबसे पहले पुलिस के सामने यह बात आई कि सरकारी शराब दुकान के तीनों चौकीदारों लक्ष्मण बघेल,अजयनाग,तथा मधु बघेल को पिछले 3 माह से वेतन नही मिला था।
पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद चौकीदार अजय नाग ने खुलासा किया कि अंग्रेजी शराब दुकान के पास ही दशरथ पारा का रहने वाला धनीराम इस्ताम जो कि अजय नाग का पड़ोसी एवं मित्र है। अजय नाग ने उससे घटना के दो दिन पूर्व चर्चा की थी कि शराब ठेके में 2 से 3 दिनों की बिक्री पांच से छह लाख रुपये रखे रहते है। किसी दिन योजना बनाकर हांथ साफ कर लेंगे । पुलिस ने सन्देह के आधार पर धनीराम इस्ताम से कड़ाई से पूछताछ शुरू करी पूछताछ के दौरान धनीराम ने एक एक कर राज खोलना शुरू किया धनीराम ने बताया की 27 अगस्त की रात 12 बजे के करीब अपने साथियों राजेश कर्मा,मनकू तामो,अजय तामो,महेश तामो,उमेश तामो के साथ योजनाबद्ध तरीके से शराब ठेके में घुसा।
आरोपी चौकीदार अजय नाग
लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी रकम ना मिलने के कारण 86 नग बियर एवं दारू की बोतल ,सीसीटीवी डीवीआर,को निकालकर चोरी करके ले गए। उसके ठीक बाद शराब ठेके में कार्यरत चौकीदार नरेंद्र नाग जो कि उस दिन भाई अजय नाग के स्थान पर ड्यूटी करने आया था उसने शराब दुकान का ताला टूटा हुआ देखा उसने फौरन ये बात अपने भाई अजय नाग को बताई अजय ने लक्ष्मण बघेल ओर नरेंद्र के साथ शराब दुकान गया एवं अंदर जाकर उसने सबसे पहले देखा कि चोरों ने अलमारी को नही खोला था अजय को पता था कि बिक्री के पैसे इसी में रखे जाते है। तीनो ने मिलकर अलमारी तोड़ी एवं दराज से भी पैसे निकालकर रकम 6 लाख 76 हजार रुपये आपस मे बांट लिए।
आरोपी चौकीदार लक्ष्मण बघेल
तीनो ने पुलिस को गुमराह करने हेतु लूट की कहानी गढ़ी जिससे पुलिस चकमा खा जाए परंतु बचेली पुलिस की तत्पर कार्यवाही की वजह से असली आरोपीयो की गिरफ्तारी हुई और सभी 9 आरोपी जेल भेजे गए। जांच के दौरान अजय नाग के पास से पुलिस ने 1 लाख 99 हजार रुपए एक चोरी में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड,नरेंद्र नाग के पास से 2 लाख 3 हजार लक्ष्मण बघेल के पास से 2 लाख 2760 रुपये बरामद किये अन्य आरोपियों से शराब की बोतले भी जप्त की गई। इस कार्यवाही में बचेली पुलिस से थाना प्रभारी सौरभ सिंह, एसआई हरीश साहू,एसआई शोमेश बघेल,एसआई प्रवीण चौहान,एसआई नरेंद्र भारती एवं बचेली पुलिस का योगदान रहा जिसकी नगर में काफी सराहना हो रही है।
बचेली सरकारी शराब ठेके में लूट का मामला चौकीदार ही निकले चोर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से सभी 9 आरोपी भेजे गए जेल।
बचेली 28 अगस्त मध्य रात्रि को सरकारी शराब ठेके में हुई पैसों एवं शराब की लूट के मामले में आज बचेली पुलिस ने प्रेस वार्ता कर इस लूट के ऊपर से 48 घंटो में पर्दा उठा दिया दरअसल लूट न होकर मामला चोरी का निकला। आपको बता दे की 29 तारीख को ठेके के सुपरवाइजर सागर साह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की 28 तारीख रात्रि करीबन 12 बजे सरकारी शराब ठेके में दोनों चौकीदार लक्ष्मण बघेल अजय नाग को तकरीबन 20 हथियारबंद लोगो ने बंधक बनाकर ठेके में रखी गोदरेज की अलमारी एवं दराज से 3 दिनों की बिक्री 6 लाख 76 हजार रुपये एवं तकरीबन 88 नग 21 हजार की शराब लूट लिए साथ ही लुटेरों ने सीसीटीवी डीवीआर , एवं बिक्री रजिस्टर भी अपने साथ ले गए।
पुलिस ने सभी लोगो के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी इस बीच दोनों ही चौकीदार अपने बयान पर डटे रहे की उन्हें बंधक बनाकर हथियारबंद लोगो ने लूट को अंजाम दिया। खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार दंतेवाड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी धीरेंद्र कुमार पटेल के नेतृत्व में विवेचना हेतु टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी की गई। सबसे पहले पुलिस के सामने यह बात आई कि सरकारी शराब दुकान के तीनों चौकीदारों लक्ष्मण बघेल,अजयनाग,तथा मधु बघेल को पिछले 3 माह से वेतन नही मिला था।
पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद चौकीदार अजय नाग ने खुलासा किया कि अंग्रेजी शराब दुकान के पास ही दशरथ पारा का रहने वाला धनीराम इस्ताम जो कि अजय नाग का पड़ोसी एवं मित्र है। अजय नाग ने उससे घटना के दो दिन पूर्व चर्चा की थी कि शराब ठेके में 2 से 3 दिनों की बिक्री पांच से छह लाख रुपये रखे रहते है। किसी दिन योजना बनाकर हांथ साफ कर लेंगे । पुलिस ने सन्देह के आधार पर धनीराम इस्ताम से कड़ाई से पूछताछ शुरू करी पूछताछ के दौरान धनीराम ने एक एक कर राज खोलना शुरू किया धनीराम ने बताया की 27 अगस्त की रात 12 बजे के करीब अपने साथियों राजेश कर्मा,मनकू तामो,अजय तामो,महेश तामो,उमेश तामो के साथ योजनाबद्ध तरीके से शराब ठेके में घुसा।
आरोपी चौकीदार अजय नाग
लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी रकम ना मिलने के कारण 86 नग बियर एवं दारू की बोतल ,सीसीटीवी डीवीआर,को निकालकर चोरी करके ले गए। उसके ठीक बाद शराब ठेके में कार्यरत चौकीदार नरेंद्र नाग जो कि उस दिन भाई अजय नाग के स्थान पर ड्यूटी करने आया था उसने शराब दुकान का ताला टूटा हुआ देखा उसने फौरन ये बात अपने भाई अजय नाग को बताई अजय ने लक्ष्मण बघेल ओर नरेंद्र के साथ शराब दुकान गया एवं अंदर जाकर उसने सबसे पहले देखा कि चोरों ने अलमारी को नही खोला था अजय को पता था कि बिक्री के पैसे इसी में रखे जाते है। तीनो ने मिलकर अलमारी तोड़ी एवं दराज से भी पैसे निकालकर रकम 6 लाख 76 हजार रुपये आपस मे बांट लिए।
आरोपी चौकीदार लक्ष्मण बघेल
तीनो ने पुलिस को गुमराह करने हेतु लूट की कहानी गढ़ी जिससे पुलिस चकमा खा जाए परंतु बचेली पुलिस की तत्पर कार्यवाही की वजह से असली आरोपीयो की गिरफ्तारी हुई और सभी 9 आरोपी जेल भेजे गए। जांच के दौरान अजय नाग के पास से पुलिस ने 1 लाख 99 हजार रुपए एक चोरी में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड,नरेंद्र नाग के पास से 2 लाख 3 हजार लक्ष्मण बघेल के पास से 2 लाख 2760 रुपये बरामद किये अन्य आरोपियों से शराब की बोतले भी जप्त की गई। इस कार्यवाही में बचेली पुलिस से थाना प्रभारी सौरभ सिंह, एसआई हरीश साहू,एसआई शोमेश बघेल,एसआई प्रवीण चौहान,एसआई नरेंद्र भारती एवं बचेली पुलिस का योगदान रहा जिसकी नगर में काफी सराहना हो रही है।
0 Comments