Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही
बचेली बुद्ध पूर्णिमा में किया गया स्तूप एवं बुद्ध प्रतिमा का ।
बचेली धम्मदीप बुद्धिस्ट सोसायटी बचेली के तत्वाधान में स्मृति वन बचेली में दिनांक 18 मई को प्रातः 10:30 बजे बुद्ध पूर्णिमा त्रिगुण पावन पूर्णिमा धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि बचेली एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक श्री टीएस चेरियन के कर कमलों द्वारा स्मृति वन में बुद्ध विहार ( स्तूप ) का अनावरण एवं बुद्ध प्रतिमा की स्थापना की गई। आपको बता दे की बौद्धो का यह पर्व बैशाख पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
महा - कारुणिक तथागत भगवान बुद्ध का जन्म दिवस, बुद्धत्व की प्राप्ति,तथा महापरिनिर्वाण जैसे तीन तीन महान पर्व एक ही दिन हुए इस हेतु इसे त्रिगुण पावन पूर्णिमा भी कहा जाता है। भगवान बुद्ध की प्रतिमा की स्थापना हेतु बौद्ध भिक्षु भदन्त ज्ञान बोधि जी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। बौद्ध भिक्षु भदन्त ज्ञान बोधी जी द्वारा प्रतिमा का विधिवत स्थापना की गई। भगवान बुद्ध की प्रतिमा विशेष तौर पर बचेली के सदस्यों द्वारा नागपुर से मंगवाई गयी थी। अनावरण के पश्चात मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक टीएस चेरियन द्वारा बुद्ध विहार परिसर में पौधारोपण किया गया।
एवं उपस्थित जनों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि श्री एच एन सिंह महाप्रबंधक एनएमडीसी बचेली ,श्री पूजा पंडा सहायक महाप्रबंधक, बौद्ध भिक्षु पूज्य भदन्त ज्ञान बोधी एवं बचेली के धम्मदीप बुद्धिस्ट सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव नकुलराम उइके ने किया मंच के माध्यम से उपस्थित सभी जनों मुख्य अतिथि कर्मचारीगण,आम नागरिक,बच्चें, महिलाये ,पत्रकार बंधु एवं बचेली के सभी नागरिकों का अभिनंदन किया ।
अंत मे इस पावन पर्व के उपलक्ष्य में खीर दान भी किया गया साथ ही बच्चों एवं महिलाओ के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन भी किया गया था । शाम को इस सुअवसर पर केंडल मार्च धम्म रैली भी निकाली गई जिसमें समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
बचेली बुद्ध पूर्णिमा में किया गया स्तूप एवं बुद्ध प्रतिमा का ।
बचेली धम्मदीप बुद्धिस्ट सोसायटी बचेली के तत्वाधान में स्मृति वन बचेली में दिनांक 18 मई को प्रातः 10:30 बजे बुद्ध पूर्णिमा त्रिगुण पावन पूर्णिमा धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि बचेली एनएमडीसी परियोजना के अधिशासी निदेशक श्री टीएस चेरियन के कर कमलों द्वारा स्मृति वन में बुद्ध विहार ( स्तूप ) का अनावरण एवं बुद्ध प्रतिमा की स्थापना की गई। आपको बता दे की बौद्धो का यह पर्व बैशाख पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।
एवं उपस्थित जनों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि श्री एच एन सिंह महाप्रबंधक एनएमडीसी बचेली ,श्री पूजा पंडा सहायक महाप्रबंधक, बौद्ध भिक्षु पूज्य भदन्त ज्ञान बोधी एवं बचेली के धम्मदीप बुद्धिस्ट सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव नकुलराम उइके ने किया मंच के माध्यम से उपस्थित सभी जनों मुख्य अतिथि कर्मचारीगण,आम नागरिक,बच्चें, महिलाये ,पत्रकार बंधु एवं बचेली के सभी नागरिकों का अभिनंदन किया ।
अंत मे इस पावन पर्व के उपलक्ष्य में खीर दान भी किया गया साथ ही बच्चों एवं महिलाओ के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन भी किया गया था । शाम को इस सुअवसर पर केंडल मार्च धम्म रैली भी निकाली गई जिसमें समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
0 Comments