सब्जी व्यवसाइयों को शेड में बिठाने मार्किट कमेटी ने फिर कसी कमर । dm सोनी बचेली संवाददाता

Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही


सब्जी व्यवसाइयों को शेड में बिठाने मार्किट कमेटी ने फिर कसी कमर । 


बचेली एनएमडीसी सब्जी मार्किट अव्यवस्था से पीड़ित हो चुका था सड़को पर सब्जी मंडी संचालित थी बाजार में चारो ओर झिल्ली बांधकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया जाता था जिससे बाजार में आने जाने वालों को तकलीफ होती थी। एनएमडीसी ने इन लोगो के लिए कुछ समय पहले सर्वसुविधायुक्त शेड बनाया था परंतु  सब्जी विक्रेताओं की मनमानी के चलते कोई भी शेड में बैठने को तैयार नही था। कुछ दिन शेड में बैठने के बाद दोबारा सड़को पर आ जाते थे सब्जी विक्रेता। आज एक बार फिर एनएमडीसी मार्किट कमेटी के सदस्यो ने बाजार को व्यवस्थित करने कमर कसी हैं। 


शापिंग सेंटर निवासियों ने कमेटी के सदस्यो के समक्ष दुकानों के सामने पूर्व की तरह एक गार्डन बनाने की मांग रखी जिससे कोई भी सब्जी दुकानदार यहां ना बैठ पायें एवं बाजार में साफ सफाई रहे। व्यवस्था बनी रहे। इस पर विचार करेंगे ऐसा कमेटी ने आश्वाशन दिया है। शेड के अंदर आने जाने हेतु सब्जी व्यवसायियों की मांग पर चबूतरे के बीच एक आने जाने हेतु रास्ता भी बनाया जा रहा है।फिलहाल सभी चाहते है कि सब्जी बाजार शेड के अंदर व्यवस्थित किया जाए। जिससे बाजार स्वच्छ एवं सुंदर नजर आए। देखने वाली बात है कि कितने दिन सब्जी व्यवसायी शेड का इस्तेमाल करते है। पिछली कई कोशिशें नाकाम साबित हुई है।

Post a Comment

0 Comments