एनएमडीसी बचेली बीआरसी द्वारा समर कैंप 2019 का किया गया शुभारंभ। dm सोनी संवाददाता बचेली

Dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली - ख़बर वही जो हो सही

एनएमडीसी बचेली बीआरसी द्वारा समर कैंप 2019 का किया गया शुभारंभ। 


बचेली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनएमडीसी बीआईओएम बचेली काम्प्लेक्स के रिक्रिएशन  क्लब द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया । जो की 26/5/2019 से 5/6/2019 तक मंगल भवन के प्रांगण में संचालित होगा । सर्व प्रथम आये हुए अतिथियों का बीआरसी समिति द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस समर केम्प का सुभारम्भ मुख्य अतिथि एनएमडीसी बीआईओएम बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक श्री टीएस चेरियन सर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 



इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बीआरसी समिति की तारीफ की साथ ही  इस आयोजन से बच्चों का जो बौद्धिक विकास होगा उसपर भी प्रकाश डाला। आपको बता दे की इस समर कैंप में कक्षा पहली से लेकर नवमीं तक के छात्र - छात्राये भाग ले रहे है एवं इस समर केम्प में प्रशिक्षण देने हेतु कई राज्यो से प्रशिक्षक आये हुए है जिसमे खैरागढ़, नागपुर , रायपुर आदि शामिल है। 

इस समर केम्प में लगभग पांच सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया है जिन्हें इस समर कैंप में मुख्यतः 1 चित्रकला, 2 नृत्यकला,3 संगीत , 4 पेपर क्राफ्ट,5 हेंड क्राफ्ट जैसी चीज़ों की बारीकियां सिखाई जा रही है मंच का सफल संचालन आनंद पांडे द्वारा किया गया।  इस अवसर पर अतिथि के रूप में प्रदीप सक्सेना सर, बीआरसी चेयरमेन संजीव साही सर,जेपी सिंह ,राजेश श्रीवास्तव ,बलवंत कौशल, आशीष यादव,नरेन्द्र अम्बाडे , एवं बीआरसी के सचिव शैलेन्द्र सोनी , कोषाध्यक्ष प्रशांत वर्मा सहित  राजेश मंडल, राजेश दुबे, रमेश सेठिया,आंनद पांडे,याकूब , शशि सिंह , आदि उपस्थित रहे।







Post a Comment

0 Comments