नागरिको ने मुख्यमार्ग में ट्रको के खड़े होने की आपत्ति जताई पंहुचे थाने dm सोनी बचेली संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन
बचेली लौह नगरी में मुख्य मार्ग में बेतरतीब ट्रको के खड़े किए जाने से नाराज होकर। बचेली थाना प्रभारी शील आदित्य सिंह को पत्र देकर आपत्ति दर्ज कराई लोगो का एक सुर में कहना था कि मुख्य मार्ग में ट्रको के खड़े होने से कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है। कई लोग अपाहिज होकर जीवन जीने को मजबूर हुए है। हमेशा ही सड़क पर हादसों का डर बना रहता है। लोगो ने थाना प्रभारी से अपील की है कि जल्द ही ट्रको को मुख्य मार्ग से हटाया जाए। जिससे कि आम लोग , महिलाये, बच्चें सड़क में सुरक्षित आवागमन कर सके। थाना प्रभारी ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही नगर पालिका, बैलाडीला ट्रक ऑनर एसोशियेशन, एवं व्यापरिसंघ की संयुक्त बैठक की जाएगी एवं इस समस्या का स्थायी हल निकाला जाएगा। आपको बता दे कि पुराना मार्किट से लेकर सिम्प्लेक्स नाला तक सड़क पर ट्रकें खड़ी करदी जाती है। पहले भी पुलिस द्वारा ट्रक को नगर से हटाया गया था परंतु पुनः ट्रक मुख्य मार्ग में खड़ी कर दी जाती है। जिससे हादसे होते है। इन सब चीजों से बैलाडीला ट्रक ऑनर एसोशियेशन को कोई सरोकार नही है इनके द्वारा कभी भी ट्रको के खड़े करने की जगह की तलाश भी नही की गई।
0 Comments