बस बाइक की टक्कर बाइक चालक की मौत एक घायल।
--------dm सोनी संवाददाता बचेली-----
बचेली पुराना मार्केट के पास सुनील ढाबा के सामने बस और एक बाइक की जबरदस्त टक्कर
हुई जिसमें बाइक सवार की देर रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी बस सुंदर ट्रैवल्स की दिनेश बस क्रमांक सी.जी 27 एफ 0795 बाइक सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सी.जी 18 एल 5054 बाइक सवार दोनों ही युवक किरंदुल के हैं चुन्नू यादव को मामूली चोटे आई है। चुन्नू यादव के मुताबिक घटना स्थल में ढलान होने की वजह से बाइक की गति काफी तेज थी बस को अचानक सामने देखकर बाइक सवार हड़बड़ा गए और अपना नियंत्रण खो बैठे और स्लिप होकर बस के सामने गिर गए जिसमें से एक युवक का पैर बस के सामने चक्के में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था जिसे एम्बुलेंस की मदद से अपोलो में भर्ती करवाया गया अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि युवक के कूल्हे की हड्डी एवं जांघ की हड्डी छतिग्रस्त हो गयी है। युवक को जब अस्पताल लाया गया तभी युवक की हालत बेहद गंभीर थी हृदय गति बिल्कुल कम थी युवक का काफी खून बह चुका था वही बचेली के स्थनीय लोगो द्वारा अस्पताल मे खून की व्यवस्था की गई 3यूनिट खून तत्काल चढ़ाया गया जिसके बाद स्थिति में सुधार हुआ खून बहना ऑपरेशन करके रोक दिया गया है अब बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी । रेफर करने की तैयारी चल ही रही थी कि देर रात युवक ने दम तोड़ दिया। दोनो युवक किरंदुल के कोल्ड ड्रील कंपनी में कार्यरत है घटना का पता लगते ही कंपनी के अधिकारी घायल का हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे। जिस जगह दुर्घटना हुई है वहा रोड़ के बीचो बीच बड़े बड़े गड्ढे मौजूद होने की वजह से वहा गड्ढे को बचाने के लिए अक्सर वाहन चालक दूसरी दिशा की तरफ वाहन ले जाते हैं जिससे हमेशा हादसा होने का डर बना रहता है। ज्यादातर एनएमडीसी कर्मचारियों को जो रोज़ाना बचेली से किरंदुल आना जाना करते है उन्हें हमेशा हादसों का डर सताता रहता है। इस ओर पीडब्लूडी को ध्यान देने की जरूरत है।
--------dm सोनी संवाददाता बचेली-----
बचेली पुराना मार्केट के पास सुनील ढाबा के सामने बस और एक बाइक की जबरदस्त टक्कर
हुई जिसमें बाइक सवार की देर रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी बस सुंदर ट्रैवल्स की दिनेश बस क्रमांक सी.जी 27 एफ 0795 बाइक सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सी.जी 18 एल 5054 बाइक सवार दोनों ही युवक किरंदुल के हैं चुन्नू यादव को मामूली चोटे आई है। चुन्नू यादव के मुताबिक घटना स्थल में ढलान होने की वजह से बाइक की गति काफी तेज थी बस को अचानक सामने देखकर बाइक सवार हड़बड़ा गए और अपना नियंत्रण खो बैठे और स्लिप होकर बस के सामने गिर गए जिसमें से एक युवक का पैर बस के सामने चक्के में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था जिसे एम्बुलेंस की मदद से अपोलो में भर्ती करवाया गया अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि युवक के कूल्हे की हड्डी एवं जांघ की हड्डी छतिग्रस्त हो गयी है। युवक को जब अस्पताल लाया गया तभी युवक की हालत बेहद गंभीर थी हृदय गति बिल्कुल कम थी युवक का काफी खून बह चुका था वही बचेली के स्थनीय लोगो द्वारा अस्पताल मे खून की व्यवस्था की गई 3यूनिट खून तत्काल चढ़ाया गया जिसके बाद स्थिति में सुधार हुआ खून बहना ऑपरेशन करके रोक दिया गया है अब बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी । रेफर करने की तैयारी चल ही रही थी कि देर रात युवक ने दम तोड़ दिया। दोनो युवक किरंदुल के कोल्ड ड्रील कंपनी में कार्यरत है घटना का पता लगते ही कंपनी के अधिकारी घायल का हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे। जिस जगह दुर्घटना हुई है वहा रोड़ के बीचो बीच बड़े बड़े गड्ढे मौजूद होने की वजह से वहा गड्ढे को बचाने के लिए अक्सर वाहन चालक दूसरी दिशा की तरफ वाहन ले जाते हैं जिससे हमेशा हादसा होने का डर बना रहता है। ज्यादातर एनएमडीसी कर्मचारियों को जो रोज़ाना बचेली से किरंदुल आना जाना करते है उन्हें हमेशा हादसों का डर सताता रहता है। इस ओर पीडब्लूडी को ध्यान देने की जरूरत है।
0 Comments