एनएमडीसी द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की सक्षमता हेतु निशुल्क शिविरों का सफल आयोजन संपन्न dm सोनी बचेली

एनएमडीसी द्वारा शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की सक्षमता हेतु निशुल्क शिविरों का सफल आयोजन संपन्न ।    - dm सोनी बचेली संवाददाता




 बचेली दिनांक 4/2/ 2019 बैलाडीला आयरन ओर माइन (एनएमडीसी) बचेली कांप्लेक्स के नैगमिक सामाजिक दायित्व क्रियाकलाप के तहत एनएमडीसी लिमिटेड एवं शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को सक्षम बनाने वाली संस्था आकार आशा हॉस्पिटल हैदराबाद के साथ दिनांक 2/12/ 2018 को हुए अनुबंध के तहत दिनांक 31/01 2019 से 2/02/2019 तक दंतेवाड़ा कुआकोंडा ,कटेकल्याण एवं बचेली में जन्मजात दुर्घटना /जंगली जानवर /द्वारा काटने /आग से जलने के कारण पैदा हुई शारीरिक विकृतियों को दूर करने हेतु मरीज की पहचान हेतु निशुल्क शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ इसके अंतर्गत दिनांक 31/1/2019 को जिला चिकित्सालय दंतेवाडा में आयोजित शिविर में कुल 103 मरीजों ने अपना पंजीयन करवाया दिनाँक 01/02/ 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुआकोंडा में आयोजित शिविर में कुल 164 मरीजों ने अपना पंजीयन करवाया दिनांक 02/02/ 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटे कल्याण में आयोजित शिविर में 149 मरीजों ने अपना पंजीयन करवाया एवं दिनांक 2/02/2019 को एनएमडीसी अपोलो केंद्रीय चिकित्सालय बचेली में आयोजित शिविर में कुल 27 मरीजों ने अपना पंजीयन करवाया आयोजित शिविर में मरीजों एवं उनके संबंधियों को निशुल्क भोजन भी प्रदान किया गया।  इन शिविरों में पंजीयन कराए गए मरीजों की पहचान कर एवं उन्हें चयनित कर उनका निशुल्क ऑपरेशन आकार आशा हॉस्पिटल हैदराबाद में किया जाएगा एवं इस हेतु होने वाला संपूर्ण व्यय एनएमडीसी द्वारा वहन किया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments