4 माह बाद इंटक सदन का खुला ताला सदस्यों में खुशी की लहर - dm सोनी बचेली

4 माह बाद इंटक भवन का खुला ताला सदस्यों में खुशी की लहर  



बचेली लौह नगरी में विगत 7 सितंबर को विवादास्पद रूप से इंटक सदन में प्रशासन ने ताला जड़ दिया था और लगभग 4 माह बाद इंटुक सदन आखिर आज खुल ही गया। ताला खोलने तहसीलदार और थाना प्राभारी बचेली अपनी टीम लेकर आये इस दौरान केंद्रीय समिति के महामंत्री श्री आशीष यादव केंद्रीय सचिव देबाशीष पॉल , तोमन श्री ,बीनू मैथ्यू, अशोक नाग के साथ सैकड़ो की संख्या में इंटक सदस्यों एवं समर्थकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई इस इंटक भवन के लिए अथक प्रयास करने वाले श्री आशीष यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया आज जैसे ही भवन परिसर खुलने की बात हुई तो सदस्यगण घंटो पहले से ही मेन गेट के सामने पहुच गए और सभी सदस्यो के चेहरो में खुशी कुछ चेहरों में भावुकता साफ देखी जा सकती थी सभी एक दुसरे को बधाई दे रहे थे। जैसे ही परिसर का ताला खुला लोग एमएमडब्लूयु जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल जिंदाबाद मजदूर यूनियन जिंदाबाद के नारे पूरे जोश के साथ लगाकर भवन के अंदर प्रवेश किये उसके पश्चात एसडीएम ने सभी कमरों की चाबी भी आशीष यादव को सौप दिए उसके बाद बाहर एक बैठक हुई जिसमे किसी भी प्रकार के विवाद की कभी भी स्थिति निर्मित ना हो इन शर्तों पर सहमति बनी उसके बाद सभी सदस्यों ने पहले गांधी जी की प्रतिमा को साफ किया फिर माल्यार्पण करने के पश्चात एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई माहौल देखते बनता था। ज्ञात हो कि 7 सितंबर को प्रशासन ने यूनियन भवन में यह कहकर ताला जड़ दिया कि यूनियन के पदाधिकारियों के बीच आपसी विवाद बढ़ने के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका है। उसके बाद प्रशासन द्वारा भवन में ताला लगा दिया गया। इतने दिनों तक सदस्यों ने कई प्रयास किये परन्तु भाजपा की सरकार ने इस कांग्रेस समर्थित यूनियन पे कोई दिलचस्पी नही दिखाई और इसी बीच चुनावी आचार संहिता लग जाने से खुलने की प्रक्रिया अधर पे लटक गयी। इस बीच चुनाव हुआ और नई सरकार बनी और नई सरकार के शपथ ग्रहण के पश्चत लगातार इंटक यूनियन के सदस्य कोशिश करते रहे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का कल दंतेवाड़ा दौरे पे आशीष यादव ,टोमन श्री,चन्द्रजीत नाग,पूरन जायसवाल, और श्रीधर एवं सदस्य मुख्यमंत्री से मिले अपनी पीड़ा बताई तथा ज्ञापन दिया और इंटक भवन खुलवाने हेतु अनुरोध भी किया उसी अनुरोध के आधार पे आज इंटुक भवन का ताला प्रशासन ने खोल दिया। भवन का ताला खुलने से अभी सदस्यों पे हर्ष व्यापत है और इस यूनियन के तालाबंदी के बाद 3 लोगो का निष्काषन किया गया था जिसमे रवि मंडल , सुखबीर चौहान , जॉन वेलडन को बाहर किया गया था। इनमे से सुखबीर चौहान का निष्काशन रद्द कर बहाल किया गया। इनपे आरोप था कि इन्होंने साजिश के तहत सदस्यों में आपसी फूट डालकर भवन में ताला जड़वाया साथ ही चोरी छुपे नई यूनियन का निर्माण किया जिसका नाम एनएमडीसी मजदूर यूनियन रखा गया था। परंतु ये लोग अपने इस कार्य मे सफल ना हो सके जिसके बाद इनको बाहर किया गया था। जिसके बाद डी एल मारकंडे ने 7 सदस्यीय टीम बनाई जिसमे आशीष यादव , चन्द्रा मंडावी, एल रमेश , चन्द्रिका साहू , बीनू मैथ्यू , अशोक नाग, धीरज राणा को बनाया गया था जिसके पश्चात सुखबीर चौहान रवि मंडल का प्रभार बीनू मैथ्यू , अशोक नाग को एस.क्यू जमा ने प्रदान किया जिससे मजदूरों के हित मे एनएमडीसी के साथ वार्तालाप कर सके। आखिर कार सदस्यों की मेहनत रंग लायी लंबे इंतजार के बाद ही सही भवन का ताला खुल ही गया।
इस मामले में श्री डी.के देशमुख किरंदुल एवं केंद्रीय महामंत्री आशीष यादव का कहना था कि कहना है संगठन की सबसे बड़ी ताकत है संघठन की एकता हमारे बीच पहले भी विवाद नही था। आज भी नही है साजिश के तहत भवन में ताला लगवाया गया था जिसके बाद आज प्रसाशन ने ताला खोल दिया है ये सभी सदस्यों की जीत है सच्चाई की जीत है सभी आपस मे एकता के साथ कार्य करेंगे। किन सदस्यों को बाहर किया गया है उस विषय मे उन्होंने कहा कि रविमण्डल एवं जॉन वेलडन को बाहर किया गया है सुखबीर चौहान को बहाल किया गया है। बाकी किसे लेना है ये आपस मे मीटिंग करके तय करेंगे। जो होगा यूनियन के हित में ही होगा। बचेली शाखा के चुनाव होने तक बचेली इंटक यूनियन का संचालन यूनियन की केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार किया जाएगा फिलहाल नए वर्ष के मिलन समारोह करवाने की तैयारी चल रही है।

Dm सोनी संवाददाता नवप्रदेश बचेली






















Post a Comment

0 Comments