बचेली मुख्य बाजार में बैल के हमले से घायल हो रहे लोग
बचेली इन दिनों मुख्य बाजार जो कि शॉपिंग सेंटर के सामने स्थित है। इस बाजार में आवारा पशुओं का जमावड़ा दिन भर लगा रहता है जिसका एक प्रमुख कारण सब्जी व्यवसायियों का सड़क पर बैठकर सब्जी बेचना है। सड़क पर सब्जी बेचने की वजह से मवेशी सड़क में भीड़ भाड़ में घूमते है जिससे हमेशा ही लोगो के लिए खतरा बना रहता है। एक बैल जिसका नाम लोगो ने भूरा रखा हुआ है। उसने तो अभी तक लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पिछले ही दिन भांसी से बचेली आयी एक महिला को बीच बाजार भूरा ने घायल कर दिया जिससे महिला के सर पर टांके लगाने पड़े एनएमडीसी प्रबंधन ने कुछ महीनों पूर्व मवेशियों को खदेड़ने सुरक्षा गार्ड भी रखा था लेकिन मवेशी वापस आ रहे है। सबसे ज्यादा खतरा बुधवार मुख्य बाजार होने से होता है। रविवार को भी यहां एक बाजार लगता है। सबसे बड़ी विडम्बना है कि अभी तक किसी ने भी इसकी शिकायत पुलिस में या एनएमडीसी प्रबंधन में नही की है। जनप्रतिनिधि भी तमाशा देखते है। हालांकि जनप्रतिनिधि फ़िरोज़ नवाब ने कइयों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। अब समस्या का समाधान कब होता है कब लोगो को बैल से राहत मिलती है देखने वाली बात है।
नवप्रदेश संवाददाता dm सोनी
0 Comments