एनएमडीसी बचेली में मुकाबला ए कव्वाली का हुआ आयोजन
एनएमडीसी बचेली काम्पलेक्स मे हीरक जयन्ती वर्ष समारोह की श्रृंखला के अंतर्गत हॉकी ग्राउंड में लेजर शो एंव मुकाबला ए-कव्वाली का आयोजन किया गया! जिसमे सलीम जावेद बैंगलुरू तथा सीमा सबा नागपुर के बीच हुआ! जिसका दर्शको ने खूब आनंद उठाया! कार्यक्रम की शुरुआत अधिशासी निदेशक श्री टी.एस चेरियन ने कव्वाल सीमा शबा ( नागपुर ) को पौधा एंव श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया दूसरे कव्वाल सलीम जावेद ( बैंगलुरू ) को महा प्रबंधक श्री एच.एन सिंह ने पौधा श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया! दोनों ही गायकों ने अपनी गायकी के दौरान कौमी एकता का संदेश दिया साथ ही निलावाया में शहीद हुए जवानों को भी याद किया। ज्ञात हो कि इस हीरक जयंती वर्ष में एनएमडीसी बचेली द्वारा अपने कर्मचारियों के मनोरंजन हेतु निरंतर ही इस तरह के आयोजन करवाये जाते रहे है ।
एनएमडीसी बचेली काम्पलेक्स मे हीरक जयन्ती वर्ष समारोह की श्रृंखला के अंतर्गत हॉकी ग्राउंड में लेजर शो एंव मुकाबला ए-कव्वाली का आयोजन किया गया! जिसमे सलीम जावेद बैंगलुरू तथा सीमा सबा नागपुर के बीच हुआ! जिसका दर्शको ने खूब आनंद उठाया! कार्यक्रम की शुरुआत अधिशासी निदेशक श्री टी.एस चेरियन ने कव्वाल सीमा शबा ( नागपुर ) को पौधा एंव श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया दूसरे कव्वाल सलीम जावेद ( बैंगलुरू ) को महा प्रबंधक श्री एच.एन सिंह ने पौधा श्रीफल शाल देकर सम्मानित किया! दोनों ही गायकों ने अपनी गायकी के दौरान कौमी एकता का संदेश दिया साथ ही निलावाया में शहीद हुए जवानों को भी याद किया। ज्ञात हो कि इस हीरक जयंती वर्ष में एनएमडीसी बचेली द्वारा अपने कर्मचारियों के मनोरंजन हेतु निरंतर ही इस तरह के आयोजन करवाये जाते रहे है ।
0 Comments