बचेली थाना में मनाया गया शहीद दिवस - dm सोनी संवाददाता निष्पक्ष मीडिया जंक्शन बचेली





.बचेली थाने में मनाया गया शहीद दिवस 


बचेली थाना परिसर में दिनांक 21 अक्टूबर 2018 पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद दिवस मनाते हुए नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हुए शहीद जवानों को याद किया गया ज्ञात हो कि दिनांक 2 मई 2012 को आर ई एस कालोनी के समीप नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर धोखे से हमला कर दिया था।  नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हुए सहायक उपनिरीक्षक विवेकानंद त्रिपाठी प्रधान आरक्षक महावीर प्रसाद मारकोले एवं नगर सैनिक जितेंद्र कुमार साधक की तस्वीर पर बचेली थाना में माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर निरीक्षक श्री सौरभ सिंह थाना प्रभारी बचेली के द्वारा थाना के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को देश की सेवा एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को अंजाम देने व आम जनता के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने का संदेश भी दिया गया ।  इस अवसर पर निरीक्षक सौरभ सिंह ,उप निरीक्षक सनत कुमार मात्रे ,प्रवीण चौहान धनीराम नारंगे,सहायक उपनिरीक्षक सुधीर सोरी, महिला प्रधान आरक्षक अनिता चौधरी, प्रधान आरक्षक राजकुमार नाग, समारू राम गावडे, अमर सिंह नाग, खेमलाल रावटे, एवं थाना के समस्त जवान मौजूद थे।

dm सोनी संवाददाता नवप्रदेश बचेली 






Post a Comment

0 Comments