भव्य दशहरा पर्व का 41 वर्ष सम्पन्न
बचेली बैलाडीला पहाड़ियों की गोद में बसा बचेली नगर इसी बचेली नगर में विगत 40 वर्षों से रावण दहन कर सफल कार्यक्रम किया जा रहा है ज्ञात हो कि एनएमडीसी उपक्रम की 1958 में स्थापना की गई थी जिसके तहत भांसी, बचेली ,किरंदुल परियोजना का कार्य प्रारंभ किया गया था समय-समय पर परियोजना का विस्तार होता चला गया पुराने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की बदौलत आज एनएमडीसी नवरत्न कंपनी में शुमार है उस समय इस पर्व को मनाने के लिए स्थानीय लोगों ने मिलजुल कर कार्य करने की सोची और कुछ एक लोग सामने आए सोच सकारात्मक थी परिणाम भी सामने आने लगे और स्थापना की गई छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली की जिसका शिलान्यास किया गया लोगों से सहयोग भी मांगा गया और लोगों से सहयोग भी मिला समिति के सदस्य बनाए गए जिसमें सबसे पहले पंक्ति में आए व्यक्तियों में श्री शंकर लाल वर्मा , श्री दयाल साहू ,स्व भोला प्रसाद श्रीवास्तव, श्री टीएस ठाकुर , श्री पी बेल चंदन ,स्व बंधु राम वर्मा, पीएल चंद्राकर, श्री एस,एल चंद्राकर,श्री गुणसागर सोनी ,श्री आर ,सी सोनी ,श्री एस एल ध्रुव , स्वर्गीय सेवा राम साहू ,श्री राम भरोसे ,श्री के आर राणा , श्री राधे लाल ,श्री अनुज राम साहू ,के एस ठाकुर ,आर के गुप्ता ,आदि समिति में रहे छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति की स्थापना 1977 - 78 में की गई थी। इतना सुदूर इलाके होने के बावजूद भी और कोई व्यवस्था नहीं होने के बावजूद भी समिति के लोगो ने पूरी मेहनत करके रावण दहन का कार्यक्रम जबरदस्त तरीके से किया। समिति के महासचिव के एल.वर्मा एवं अध्यक्ष अमृतलाल यदु ने बताया कि इस वर्ष भी दशहरा पर्व की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है विगत 10 /10 /2018 से यहां स्थानीय कर्मचारियों द्वारा रावण पुतले का निर्माण कार्य केंद्रीय विद्यालय मैदान में तेजी से किया जा रहा है। जो कि इनकी कड़ी मेहनत एवं समर्पण की भावना को दर्शाता है। अभी भी समिति के लोगों में वही उत्साह बरकरार है। इस पर्व भी उत्साह के साथ 19/10/ 2018 शुक्रवार बचेली के नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय मैदान में श्री टी.एस चेरियन अधिशासी निदेशक बीआईओपी बचेली काम्प्लेक्स के मुख्य आतिथ्य में किया जाने वाला है इस भव्य दशहरा उत्सव को देखने के लिए नगर के दूर दराज़ के लोग भी आते है और बहुत ही जबरदस्त माहौल देखने को मिलता है बचेली में रावण दहन के साथ-साथ खूबसूरत झांकी आकर्षक आतिशबाजी भी देखने को मिलती है। पुलिस प्रशासन का भी जबरदस्त सहयोग रहता है सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाते हैं चप्पे चप्पे में पुलिस बल तैनात रहते है। आकर्षक दुकानें लगती है। अन्य नगरों से भी दुकानदारों का आगमन होता है जिससे विभिन्न विभिन्न वस्तुएं लोगो को देखने मिलती है कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ संस्कृतिक क्रीड़ा समिति के द्वारा बेहद ही जबरदस्त इंतजाम किया जाता है।
dm सोनी नवप्रदेश संवाददाता
बचेली बैलाडीला पहाड़ियों की गोद में बसा बचेली नगर इसी बचेली नगर में विगत 40 वर्षों से रावण दहन कर सफल कार्यक्रम किया जा रहा है ज्ञात हो कि एनएमडीसी उपक्रम की 1958 में स्थापना की गई थी जिसके तहत भांसी, बचेली ,किरंदुल परियोजना का कार्य प्रारंभ किया गया था समय-समय पर परियोजना का विस्तार होता चला गया पुराने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की बदौलत आज एनएमडीसी नवरत्न कंपनी में शुमार है उस समय इस पर्व को मनाने के लिए स्थानीय लोगों ने मिलजुल कर कार्य करने की सोची और कुछ एक लोग सामने आए सोच सकारात्मक थी परिणाम भी सामने आने लगे और स्थापना की गई छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली की जिसका शिलान्यास किया गया लोगों से सहयोग भी मांगा गया और लोगों से सहयोग भी मिला समिति के सदस्य बनाए गए जिसमें सबसे पहले पंक्ति में आए व्यक्तियों में श्री शंकर लाल वर्मा , श्री दयाल साहू ,स्व भोला प्रसाद श्रीवास्तव, श्री टीएस ठाकुर , श्री पी बेल चंदन ,स्व बंधु राम वर्मा, पीएल चंद्राकर, श्री एस,एल चंद्राकर,श्री गुणसागर सोनी ,श्री आर ,सी सोनी ,श्री एस एल ध्रुव , स्वर्गीय सेवा राम साहू ,श्री राम भरोसे ,श्री के आर राणा , श्री राधे लाल ,श्री अनुज राम साहू ,के एस ठाकुर ,आर के गुप्ता ,आदि समिति में रहे छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति की स्थापना 1977 - 78 में की गई थी। इतना सुदूर इलाके होने के बावजूद भी और कोई व्यवस्था नहीं होने के बावजूद भी समिति के लोगो ने पूरी मेहनत करके रावण दहन का कार्यक्रम जबरदस्त तरीके से किया। समिति के महासचिव के एल.वर्मा एवं अध्यक्ष अमृतलाल यदु ने बताया कि इस वर्ष भी दशहरा पर्व की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है विगत 10 /10 /2018 से यहां स्थानीय कर्मचारियों द्वारा रावण पुतले का निर्माण कार्य केंद्रीय विद्यालय मैदान में तेजी से किया जा रहा है। जो कि इनकी कड़ी मेहनत एवं समर्पण की भावना को दर्शाता है। अभी भी समिति के लोगों में वही उत्साह बरकरार है। इस पर्व भी उत्साह के साथ 19/10/ 2018 शुक्रवार बचेली के नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय मैदान में श्री टी.एस चेरियन अधिशासी निदेशक बीआईओपी बचेली काम्प्लेक्स के मुख्य आतिथ्य में किया जाने वाला है इस भव्य दशहरा उत्सव को देखने के लिए नगर के दूर दराज़ के लोग भी आते है और बहुत ही जबरदस्त माहौल देखने को मिलता है बचेली में रावण दहन के साथ-साथ खूबसूरत झांकी आकर्षक आतिशबाजी भी देखने को मिलती है। पुलिस प्रशासन का भी जबरदस्त सहयोग रहता है सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाते हैं चप्पे चप्पे में पुलिस बल तैनात रहते है। आकर्षक दुकानें लगती है। अन्य नगरों से भी दुकानदारों का आगमन होता है जिससे विभिन्न विभिन्न वस्तुएं लोगो को देखने मिलती है कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ संस्कृतिक क्रीड़ा समिति के द्वारा बेहद ही जबरदस्त इंतजाम किया जाता है।
dm सोनी नवप्रदेश संवाददाता
0 Comments