संवाददाता dm सोनी दैनिक नवप्रदेश बचेली खबर वही जो हो सही

श्री मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार  समाज के प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ गठन मोहन लाल बने अध्यक्ष






रायपुर में कई महीनों की जद्दोजहत के बाद आखिर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज का गठन हुआ ज्ञात हो कि दिनांक 30 ,07 ,2018 को रायपुर मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज ने प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम का भव्य  आयोजन निरंजन रामस्वरूप धर्मशाला में किया था जिसमे प्रदेश के सभी 27 जिलों से  मैढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के भाइयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई प्रत्याशीयो के  चयन को लेकर काफी गहमा गहमी का माहौल था मुख्य अतिथि महोदय राट्रीय अध्यक्ष हैदराबाद निवासी श्री भंवरलाल जी माहेच थे उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज हित मे कई बातें कही उन्होंने समाज की  कई कमजोरियों से लोगो को अवगत करवाया समाज के विकास के बारे में भी उन्होंने कई बातें कही अंत मे उन्होंने सर्व सम्मति से प्रत्याशियों का चयन करने हेतु प्रस्ताव भी दिया उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु सबसे पहले रायपुर के श्री मोहन लाल जी सोनी  मौशून का नाम प्रस्तावित किया गया जिसके कुछ देर बाद ही रायपुर के ही श्री चेतन जी सोनी कुकरा का भी नाम प्रस्तावित किया गया दुर्ग से भी श्री हनुमान जी सोनी जवड़ा जो कि युवा थे उनका नाम भी आया इसी क्रम में महासचिव पद हेतु सर्वप्रथम धमतरी के श्री  रमेश जी सोनी कुकरा का नाम प्रस्तावित किया गया उसके बाद रायपुर के ही श्री प्रह्लाद जी सोनी कुकरा का जो कि वर्तमान में रायपुर समाज के अध्यक्ष है उनका नाम प्रस्तावित किया गया इसी कड़ी में रायपुर के ॐ प्रकाश सोनी कड़ेल का नाम भी आया अब कोषाध्यक्ष पद की बारी थी जिसमे सर्वप्रथम दुर्ग निवासी श्री भागवत जी सोनी मौशून का नाम प्रस्तावित किया गया कुछ देर बाद ही अगला नाम रायपुर से श्री गौरी शंकर सोनी कुकरा का नाम प्रस्तावित किया कोंडागाँव से रतन लाल सोनी देवाल का भी नाम प्रस्तावित हुआ अब तक यह तय था कि चुनाव सम्भव हो चुके है। अब चुनाव अधिकारियों ने नाम वापसी हेतु समय सीमा की घोषणा करदी अब इस हाई वोल्टेज ड्रामे में समस्त समाज के लोगो मे असमंजस की स्थिति बन गईं की किसको वोट करे किसको ना करे। लगभग यह तय था कि चुनाव से ही प्रत्याशियों का चयन होगा। परंतु राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भंवरलाल जी सोनी माहेच जी  की समझाइश के बाद अध्यक्ष पद से दुर्ग के हनुमान जी जवड़ा ने अपना नाम वापस ले लिया जिसके बाद अध्यक्ष पद के 2 ही उम्मीदवार बचे 1 श्री मोहन लाल जी सोनी मौशून 2 श्री चेतन जी सोनी कुकरा नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होते तक दोनों में से किसी ने भी अपना नाम वापस नही लिया जिससे यह तय हो गया कि अध्यक्ष पद हेतु चुनाव करवाना ही पड़ेगा अब बारी थी महासचिव पद हेतु काफी गहमागहमी के बीच समझाइश के बाद श्री प्रह्लाद जी सोनी कुकरा ने अपना नाम वापिस ले लिया उनके नाम वापसी के कुछ ही क्षणों के पश्चात रायपुर निवासी ॐ प्रकाश सोनी कड़ेल ने भी काफी समझाइश के बाद अपना नाम वापिस ले लिया जिसके बाद आधिकारिक तौर पे धमतरी निवासी श्री रमेश जी सोनी कुकरा निर्विरोध महासचिव चुन लिए गए अब कोषाध्यक्ष पद की बारी आई जिसमे रतन लाल सोनी देवाल ने अपना नाम वापिस ले लिया उनके नाम वापसी के कुछ देर बाद ही काफी समझाइश के बाद गौरी शंकर सोनी कुकरा ने भी अपना नाम वापिस ले लिया अब आधिकारिक तौर से कोषाध्यक्ष पद हेतु दुर्ग निवासी श्री भागवत जी सोनी मौशून को निर्विरोध जीत प्राप्त हुई अब प्रदेश अध्यक्ष हेतु चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई लगभग 85 प्रतिशत मतदान हुआ।  आये हुए सभी लोगो ने अपने मत का प्रयोग किया अब बारी थी मतगणना की मतगणना प्रारंभ हुई भवन के हॉल में खामोशी छा गयी लोगो के बीच प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर भारी उत्सुकता थी कि प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा आखिर कार वोटो की गिनती पूर्ण हुई कुल 354 मतदान हुए जिसमे से 6 मत पत्र अमान्य घोषित हुए जिसके बाद मतों की संख्या 348 थी अब  विजेता प्रत्याशी की घोषणा हुई जिसमें विजेता रहे श्री मोहनलाल जी सोनी मौशून उन्होंने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी चेतन जी सोनी कुकरा को 116 वोटो से परास्त किया। मोहन लाल जी सोनी को कुल 232 वोट प्राप्त हुए वही चेतन जी सोनी कुकरा को 116 वोट मिले इसके बाद बधाइयों का सिलसिला चालू हुआ सभी ने इतने अंतर की जीत के लिए मोहन लाल जी सोनी  मौशून को बधाइयां दी मोहन लाल सोनी ने भी समाज के लोगो का अभिवादन किया एवं भविष्य में समाज की उन्नति एवं विकास के लिए कार्य करने की बात कही।

रिपोर्टर dm सोनी दैनिक नवप्रदेश 

Post a Comment

0 Comments