बचेली में एस. के. एम.एस यूनियन के सानिध्य में मना अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस


बचेली के एस .के .एम .एस  .यूनियन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को धूम-धाम से मनाया गया ।इस अवसर पर महिलायो के लिए  केंद्रीय विद्यालय मैदान मे  बिभिन्न प्रकार के खेल कूद  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जैसे कि म्युजिकल चेयर ,रस्सा खीच ,रंगोली प्रतियोगिता ,टेनिष वाल थ्रो,गोला फेक ,वाकेट में वाल डालना , 50 मीटर की  दौड़ के साथ साथ  बचेली की वे महिलाएं जिन्होंने बिभिन्न कार्य क्षेत्रो में विशेष उपलब्धि हासिल की है जिनमे  से कुमारी शिप्रा विश्वास को स्ट्रेंथ लिफ्टिंग , कु.सवेत्री पिल्लै को वेट लिफ्टिंग ,कु.लक्ष्मी को वेटलिफ्टिंग ,बाल आश्रम के संचालन के लिये श्रीमती सुखमती बघेल ,कु. हिङमा को कबड्डी के लिए ,कु. राजेश्वरी लखमा कबड्डी ,कु.माधुरी सोम जो की  डिप्टी कलेक्टर पद पर कार्य कर रही है इसके अलावा रचनाकार व कवित्री के क्षेत्र मे बचेली का नाम रोशन करने वाली श्रीमती शकुंतला शिंदे को सम्मानित किया गया आयोजित  कार्यक्रम में बचेली की कई महिलाओं ने भाग लिया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने इस आयोजन मे बड़ चड़ कर हिस्सा लिया ।सभी महिलाओं ने बचेली के एस .के .एम .एस . यूनियन के सचिव टी .जे .शंकर राव ,अध्य्क्ष बलवंत कौशल  के साथ साथ सभी यूनियन के सदस्य रमेश सेठिया ,राजेश मंडल ,कीर्तन साहू ,प्रदीप प्रधान ,लोमेश साहू ,सूर्य मोहन पांडे, आनंद पांडे तथा अन्य सभी आयोजन करताओ का धन्यवाद दिया जिनके द्वारा हर वर्ष महिलाओं के लिए इस प्रकार के आयोजन किये जाते है। कार्यक्रम के अंत मे सभी खेलो के विजेता एवम् उपविजेताओं को आकर्षक उपहार  भी वितरण किया गया ।मंच का संचालन श्रीमती विमला सोरी द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments