नगर समस्या को लेकर अधिसाशी निदेशक से मिले प्रेस क्लब के सदस्य


किरंदुल नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को किरंदुल प्रेस क्लब के सदस्यों ने एन एम् डी सी के अधिसाशी निदेशक श्री टी एस चेरियन से सौजन्य मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की इस दौरान किरंदुल प्रेस क्लब के सदस्यों ने स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय और टी सी पी स्तिथ सी आई एस ऍफ़ बैरक के मध्य लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने सड़क चौडीकरण करने और वर्षों से लंबित फ्लाई ओवर ब्रिज को भी पूर्ण करने की बात अधिसाशी निदेशक श्री टी एस चेरियन के समक्ष रखी,श्री चेरियन ने सभी बातों को गंभीरता से लेते कहा की दोनों ही समस्याओं को लेकर एन एम् डी सी प्रबंधन भी सजग है और केन्द्रीय विद्यालय और टी सी पी स्तिथ सी आई एस ऍफ़ बैरक के मध्य सड़क पर डीवईडर का कार्य पूर्ण कर दिया गया है और इसके साथ साथ सड़क चौडीकरण का कार्य जल्द कर दिया जायेगा श्री चेरियन ने कहा की नगरवासियों की वर्षों पुरानी फ्लाई ओवर ब्रिज की मांग भी पूर्ण हो जाएगी रेल विभाग द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है और इसके बाद लोडिंग प्लांट वाले हिस्से को परियोजना द्वारा टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से करवाया जायेगा जिससे एक वर्ष के भीतर कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है इसके साथ साथ उन्होंने कहा की पुरे नगर में चिन्हित जगहों में भी अपराधों की रोकथाम के लिए सी सी टी वी कैमरों को लगाने का कार्य जल्द किया जायेगा इस दौरान उप महाप्रबंधक कार्मिक एस चटर्जी किरंदुल प्रेस क्लब के अध्यक्ष धीरज माकन सचिव आजाद सक्सेना,कार्यालय सचिव संजू दास,कोषाध्यक्ष डॉ रामकृष्ण बैरागी प्रमुख रूप से मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments